पितरों के मोक्ष की कामना के लिए श्रीमद् भागवत कथा आज से

0
65

जयपुर। श्राद्ध पक्ष में पितरों के मोक्ष की कामना के साथ छोटीकाशी में जगह-जगह श्रीमद् भागवत कथा, राम कथा और हनुमत कथाओं की श्रृंखला शुरू हो गई है। इसी कड़ी में विश्व मंगलम सेवा संस्थान के तत्वावधान में 10 से 18 सितंबर तक झोटवाड़ा के आदर्श विद्या मंदिर के खेल मैदान में श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक व्यासपीठ से मदन मोहन महाराज कथा का रसपान कराएंगे।

मंगलवार को संस्थान पदाधिकारियों ने संयोजक अनिल झालानी, सह संयोजक राधेशरण खण्डेलवाल, उमेश रावत, शंकर झालानी, रामअवतार मेठी, उर्मिला झालानी, क्षमा अग्रवाल, प्रियंका कूलवाल, अनिता झालानी ने आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया। कथा का शुभारंभ बुधवार को सुबह 11:30 बजे कलश यात्रा से होगा।

कलश यात्रा श्री राम हनुमान मंदिर खेली वाले, पंचायत समिति के पास कालवाड रोड, झोटवाड़ा से रवाना होकर कथा स्थल आदर्श विद्या मंदिर के खेल मैदान पहुंचेगी। कलश यात्रा में 11 हजार महिलाएं पीली साड़ी पहनकर शामिल होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here