जयपुर। पीतल फैक्ट्री बनी पार्क के पास खंडवा हाउस में चल रही है श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक आशीष व्यास ने रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया । इस मौके पर भक्तों के द्वारा भगवान कृष्ण की बारात निकाली गई । श्रद्धालु झूमते गाते भजन करते हुए बारात में सम्मिलित हुए। भगवान कृष्ण और रुक्मणी की वरमाला का आयोजन हुआ।
व्यास पीठ से आशीष महाराज ने कृष्ण रुक्मणी विवाह के प्रसंग में बताया कि भागवत कथा में कृष्ण रुक्मणी विवाह के प्रसंग को जो भक्त मन लगाकर इसका श्रवण करते हैं उनके दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है मधुरता आती है साथ ही व्यक्ति को भगवत प्राप्ति होती है अच्छे वर की प्राप्ति होती है ।
इस मौके पर कृष्ण रुक्मणी की सजीव झांकी सजाई गई । श्रद्धालुओं ने विवाह उत्सव पर बधाई गायन उछाल का आयोजन हुआ। कथा में संत महंत शिरकत कर रहे हैं । पूरे कथा स्थल को गुब्बारे बंदर वालों से सजाया गया । 8 अप्रैल को कथा की पूर्णाहुति होगी।




















