जयपुर। चंदा देवी एवं नानगराम सैनी अपनी चारधाम यात्रा सकुशल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चिमनपुरा ,रिंग रोड मालियों की ढ़ाणी भाकंरोटा में छह दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जो 4 जनवरी से प्रारंभ होकर 10 जनवरी बुधवार तक जारी रहेगा। सोमवार को चौथे दिन श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया।
जिसमें कथा वाचक निम्बार्क भूषण महंत वृन्दावन अलीमाधुरी कुटी ने गिर्राज महाराज के चरित्र के बारे में जानकारी दी। इसी दौरान गिर्राज महाराज की भव्य झांकी सजाई गई और बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया। गिर्राज महाराज की 56 भोग की झांकी सजाई गई। कथा श्रवण करने आए श्रद्धालुओं ने गिर्राज जी महाराज की आरती उतार भजनों की गंगा बहा दी। जिसके पश्चात भक्तों को प्रसादी वितरण की गई।