गोविन्द देवजी मंदिर में 23 से 29 अप्रैल तक मनाया जाएगा श्रीमद् भागवत कथा रसोत्सव

0
259
Shrimad Bhagwat Katha Rasotsav from 23rd to 29th April at Govind Devji Temple.
Shrimad Bhagwat Katha Rasotsav from 23rd to 29th April at Govind Devji Temple.

जयपुर। जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंदेवजी मंदिर के सत्संग भवन में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा ‘रसोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। भागवत कथा के मीडिया प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि आदित्य गोस्वामी महाराज ठिकाना मंदिर श्री राधा रमण जी, वृंदावन 23 अप्रैल से अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक भागवत कथा का वाचन करेंगे।

जोशी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 23 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा से किया जाएगा । 24 अप्रैल को प्रथम स्कंध, 24 अवतार कथा व भीष्म स्तुति होगी। 25 अप्रैल को श्री सुखदेव आगमन, श्री ध्रुव चरित्र व अजामिल उपाख्यान, 26 अप्रैल को पहला चरित्र, गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन वामन अवतार, श्री राम जन्म एवं श्रीकृष्ण जन्म व नंदोत्सव का आयोजन होगा।

27 को श्रीकृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा व छप्पन भोग, 28 को महारास, मथुरा गमन व श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह, 29 अप्रैल को श्री सुदामा चरित्र का वाचन होगा। 30 अप्रैल को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन उत्साह से किया जाएगा।

‘रसोत्सव’ के आयोजन की तैयारियों के लिए अग्रणी समाज सेवियों की टीम एक माह से कार्य कर रही है। कथा के प्रचार-प्रसार के लिए जयपुर शहर में चारों ओर होडिंग, बैनर लगाए जा रहे हैं। कथा में विख्यात हस्तियों, मुख्य अतिथियों, राजनेताओं, उद्योगपतियों, आला अधिकारियों को निमंत्रण देने के साथ विशिष्ट इंतजाम किए जा रहे हैं। गर्मी को देखते हुए ठंडे पेयजल, कूलर आदि की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here