जयपुर। श्री राधा दामोदर जी मन्दिर पीतल फैक्ट्री, हाथी बाबू का मार्ग मन्दिर में जन्माष्टमी महोत्सव पर श्रृंगार झांकी सजाई गई । झांकी से पहले ठाकुर जी का पंचामृत सुगंधित द्रव्यों से दुग्धाभिषेक किया गया । अभिषेक के पश्चात भगवान की फूलों की आकर्षक श्रंगार झांकी सजा कर मिष्ठानो का भोग लगाया । श्याम सेवा समिति के द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ । भजन संध्या में बधाई गान भक्तों के द्वारा इत्र वर्षा पुष्प वर्षा हुई।
भक्तों ने ठाकुर जी के समक्ष नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारों के साथ नाचकर अपनी हाजरी लगाई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने झांकी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों और लाइटिंग से सजाया गया। श्री राधा दामोदर जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, सुरेश शाह, नवल किशोर झालानी, महेश आकड़, सिद्धार्थ झालानी ने संत महंतों श्याम सेवा समिति के लोगों का माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मान किया। रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान की महाआरती हुई । भक्तों को पंजीरी लड्डू का प्रसाद वितरीत किया । रविवार 17 अगस्त को नंद उत्सव मनाया जाएगा ।