जयपुर। सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित श्री शुक संप्रदाय की आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण जी महाराज के सान्निध्य में महामुनि श्री शुकदेव जी महाराज का जन्मोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को अलग-अलग वृक्षों के पत्तों की बादरवाल और रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया ।
प्राकट्य महोत्सव पर श्री ठाकुर राधा सरस बिहारी जू सरकार का नित्य नियम पूजन के बाद निकुंज में विराजमान किया गया। पुष्प शृंगार की झांकी के दर्शन कराए गए। निज सेवा में महल की झांकी सजाई गई। वैष्णव श्रद्धालुओं ने बधाई गायन किया। जिस पर फल, कपड़े, खिलौनों की उछाल की गई। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने वैष्णव भक्तों का आभार प्रकट किया।