जयपुर। श्री श्याम मित्र मंडल सीकर हाउस समिति रजिस्टर्ड जयपुर के तत्वाधान में आज 37 वां वार्षिक उत्सव आयोजित होने जा रहा है। जिसमें बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा । साथ ही विशेष फूलों से बाबा श्याम को सजाया जाएगा।
संस्थापक सदस्य रोहित अग्रवाल ने बताया की उत्सव में देशभर से भजन गायक कलाकार आएंगे। जो अपनी मधुर प्रस्तुतियों से ठाकुर जी को रिझायेंगे। जिसमें कोलकाता से राज पारीक और विवेक शर्मा,जयपुर से मनीष गर्ग घी वाला,निशा गोविंद शर्मा,राकेश अजान,अजय शर्मा, अमित नामा ,गोपाल सेन, मयूर रस्तोगी ,सोमेश जैन, राहुल खंडेलवाल, मनोज शर्मा एवं महेश परमार उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य, जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ सहित विभिन्न मंदिरों के संत महंत एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में श्याम चरण अनुरागी पार्थ ब्रह्म शर्मा श्याम प्रेमी जयपुर भी हाजिरी लगाएंगे।