कलश यात्रा के साथ श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति का श्याम महाकुंभ शुरू

0
65

जयपुर। श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति का 33वां वार्षिक महोत्सव एवं श्याम महाकुंभ का प्रदोष व्रत के शुभ योग में शुक्रवार शाम को रिमझिम बारिया में निकाली गई कलश यात्रा के साथ श्रीगणेश हुआ। कलश यात्रा पीतल फैक्ट्री बनीपार्क के राधा दामोदर से रवाना हुई। भक्त शिरोमणि मां आनंदी देवी सारड़ा, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास महाराज विधायक बालमुकुंदाचार्य ने आरती कर कलश यात्रा को रवाना किया। अशोक गिर्राज एवं अनूज गुप्ता ने सपरिवार कलश और श्याम ध्वजा की विधिवत पूजा-अर्चना की।

इसके बाद भक्तों ने आरती की। संस्था के सदस्य अंकित गुप्ता, हितेश भारद्वाज एवं प्रमोद ने बाबा श्याम का कोलकाता से मंगाए फूलों से शृंगार किया। बाबा को सुसज्जित भव्य रथ में विराजमान किया गया। गरुड़ पर विराजित होकर बाबा नगर भ्रमण के लिए निकले तो मार्ग जय श्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा। सतरंगी साड़ी में करीब ढाई हजार महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती चल रही थीं। हाथी, ऊंट और घोड़े शोभायात्रा को भव्यता और गणेशजी, हनुमानजी की झांकियां शोभायात्रा को दिव्यता प्रदान कर रही थी।

श्याम बैंड, विष्णु बैंड और प्रसिद्ध जिया बैंड ने मधुर धुनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बाबा श्याम के रथ को भक्त आस्था की रस्सी से खींचते चल रहे थे। लोगों में श्याम प्रभु के रथ को खींचने की होड़ सी मच गई। मंडल के आशुतोष शर्मा, योगेश पाराशर, शंकर नाटाणी, राजू महरवाल, मान पंडित, हेमंत माखीजा ने मार्ग में भजनों की प्रस्तुतियां देकर माहौल को श्याममय बना दिया।

21 स्वागत द्वारों पर पुष्प वर्षा-आरती:

संस्था अध्यक्ष सुरेश पाटोदिया की अगुवाई में मयूर कॉम्प्लेक्स पर बनाए गए तीन मंजिला मंच से 351 थालियों में महाआरती की गई। कलश लेकर चल रही महिलाओं पर गुलाब की वर्षा और इत्र का छिडक़ाव किया गया। जगह-जगह बनाए गए 21 स्वागत द्वार पर विभिन्न संस्थाओं ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत और श्याम बाबा की आरती की। संस्था के पदाधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष एस.के. शुक्ला,संरक्षक मनोज मुरारका, ललित, दुर्गेश खंडेलवाल एवं चंद्रप्रकाश राणा सहित अनेक गणमान्य सदस्य शोभायात्रा में शामिल हुए।

आज शाम शुरू होगी भजन संध्या:

रात्रि 9 बजे शास्त्रीनगर स्थित खंडेलवाल कॉलेज में कलश यात्रा के पहुंचने पर हरिकिशन टोडवाल, योगेश खंडेलवाल, शंकर झालानी, रामबाबू कायथवाल एवं अन्य ने महाआरती कर सभी कलशों को पंडाल में सुशोभित किया। पांच हजार भक्तों एवं महिलाओं ने एक साथ भगवान की प्रसादी ग्रहण की। संस्था के प्रवक्ता सतीश शर्मा ने बताया कि 20 सितम्बर को शाम 7:30 बजे से बाबा की ज्योत जलाकर 101 थालियों की महाआरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।

विराट भजन रस गंगा में देश के प्रसिद्ध भजन गायक संजू शर्मा, सौरभ शर्मा, सीमा मिश्रा, रश्मि शर्मा, विकास रूइया राजू महरवाल, हेमंत मखीजा, योगेश पाराशर, मानपंडित, शंकर नाटाणी, आशुतोष शर्मा, लोकेश शर्मा सहित एक दर्जन से अधिक भजन गायक भजनों की स्वर लहरियां बिखेरंगे। भजन संध्या का क्रम 20 सितम्बर की शाम से शुरू होकर 22 सितम्बर की सुबह तक निरंतर चलेगा। इस बार बाबा का दरबार केदारनाथ थीम पर सजाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here