जयपुर। गुर्जर की थड़ी श्री श्याम सेवा समिति की ओर से स्वर्गीय प्रहलाद सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में श्याम रसोई का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष डॉ आजाद सिंह ने बताया कि श्याम रसोई का शुभारंभ के मौके पर डॉ सुनील दंड के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप उनके कर कमलो द्वारा शुभारंभ किया गया।
समिति के अध्यक्ष आजाद सिंह ने बताया कि गुर्जर की थड़ी चौराहा स्थित अन्नपूर्णा रसोई के पास हर मंगलवार को निशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा । शुभारंभ के मौके पर अध्यक्ष राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी विकास संस्था अध्यक्ष श्री श्याम सेवा समिति सचिव पंचवटी विकास समिति ने बताया कि इसमें पार्षद पवन, नटराज ,गणेश, डॉ हितेंद्र दीक्षित, डॉ मुकेश गुप्ता, डॉक्टर विनोद, डॉक्टर सागर सिंह, रवि वाल्मीकि , नीरज मेहरा , मदन गंगवाल, विपिन, संजय, दिलीप, रोशन, पुरोहित, राजकुमार, सोहन कुमावत, दिनेश, सुशील सेन गजानंद , पवन मारोठपुरा गिरीश, अशोक गुप्ता, अनंत देव टॉक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।




















