म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था का अन्नकूट महोत्सव

0
117

जयपुर। म्हारे पधारो श्याम संस्था की ओर से शिप्रा हाउस अग्रवाल फार्म मानसरोवर में दीपावली स्नेह मिलन समारोह और अंकूट महोत्सव मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि बाबा श्याम का भव्य फूलों का दरबार सजाकर भगवान को खीर मूंग मोठ बाजरा पुड़ी कड़ी ग़टमठ सब्जी का भोग लगाया बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। स्थानीय कलाकारों द्वारा बाबा श्याम का भजनों के माध्यम से गुणगान किया। भक्तों ने बाबा श्याम की झांकी के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की और हजारों भक्तों ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here