एसआई पेपर लीक मामला: परीक्षा से पूर्व पेपर पढ़ाने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

0
316
SI paper leak case: Three accused who taught the paper before the exam arrested
SI paper leak case: Three accused who taught the paper before the exam arrested

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए परीक्षा से पूर्व पेपर पढ़ाने वाले तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी ने कार्रवाई करते हुए परीक्षा से पूर्व पेपर पढ़ाने वाले आरोपी कुंदन कुमार पण्ड्या (54) निवासी सांगवाडा वरदा डूंगरपुर,संदीप कुमार लाटा (42) निवासी सबलपुरा सीकर और वांछित इनामी पुरुषोत्तम दाधीच (35) निवासी डीडवाना कुचामन को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपी पुरुषोत्तम निलम्बित सहायक लेखाधिकारी (प्रथम) संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उदयपुर और संदीप कुमार लाटा सहायक लेखाधिकारी (प्रथम) कोष एवं लेखा विभाग वित्त भवन जयपुर पद पर और आरोपी कुंदन कुमार डूंगरपुर में थर्ड ग्रेड पर तैनात है।

एसओजी ने पुरुषोत्तम दाधीच को किशनगढ़ और संदीप लाटा और कुंदन को जयपुर व उदयपुर से गिरफ्तार किया है। पूर्व में गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर रेनू, सुरेंद्र बगड़िया और सुरजीत को परीक्षा से पूर्व पेपर पढ़ाने में इनकी भूमिका रही है। इनसे पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here