जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक भर्ती (एसआई) परीक्षा 2021 पेपर लीक से सम्बन्धित दर्ज प्रकरण में कार्रवाई करते हुए एक और प्रोबेशनर उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित प्रोबेशनर उप निरीक्षक परीक्षा पूर्व पेपर लीक गिरोह के मार्फत लीक सॉल्वड पेपर पढ़कर अविधिक रूप से चयनित हुआ था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक से सम्बन्धित दर्ज प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्टिव लाईन जयपुर ग्रामीण में पुलिस उप निरीक्षक (प्रोबेशनर) सत्येन्द्र सिंह यादव निवासी बहरोड़ सदर जिला बहरोड़ कोटपूतली हाल सिरसी बिंदायका को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एडीजी (एटीएस और एसओजी) वी.के.सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में एसओजी की ओर से साल-2024 में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। इस मामले में आरोपित सत्येन्द्र सिंह यादव ने एसआई भर्ती पेपर की दोनों पारियों की लिखित परीक्षा 15 सितम्बर 2021 को परीक्षा से पहले पेपर लीक गिरोह के जरिए लीक सॉल्वड पेपर पढ़कर चयनित हुआ।
जो वर्तमान में पुलिस लाइन जयपुर ग्रामीण में पुलिस एसआई (प्रोबेशनर) है। आरपीएससी अजमेर से आरोपित सत्येन्द्र सिंह यादव का एसआई भर्ती परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों का विवरण प्राप्त किया गया। जिसमें आरोपित सत्येन्द्र सिंह को हिन्दी विषय में 178.83 और सामान्य ज्ञान विषय में 160.33 अंक (कुल 339.16 अंक) प्राप्त किए। मैरिक क्रमांक 12 पर एसआई के पद पर चयनित हुआ।
एसओजी की ओर से दर्ज प्रकरण में जांच पड़ताल के दौरान राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ट्रेनी का उक्त भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा में आए प्रश्न पत्रों के अनुसार दोबारा परीक्षा ली गई थी। जिसमें सत्येन्द्र सिंह यादव के एसआई की लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों एवं विभाग की ओर से उन्हीं प्रश्न पत्रों से दोबारा ली गई परीक्षा में भारी अंतर पाया गया।
आरोपित सत्येन्द्र सिंह की ओर से 10वीं क्लास में 55 प्रतिशत, 12वीं क्लास में 59 प्रतिशत और स्नातक में 57 प्रतिशत अंक प्राप्त किए गए है। एसआई भर्ती परीक्षा-2016, पटवारी भर्ती-2016 और आरएएस प्री-2018 में आरोपित सत्येन्द्र ने परीक्षा दी, लेकिन वह पास नहीं हो सका। एसओजी की ओर से अब तक 54 एसआई सहित कुल 118 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके है।