जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 9 आरोपियों को न्यायालय ने गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। एसओजी ने पूछताछ के बाद पिता, बेटी-बेटा सहित 9 को न्यायालय में पेश किया था। जिसके बाद न्यायालय ने आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका,ट्रेनी एसआई देवेश राईका,शोभा राईका, मंजू, अविनाश, ब्रिजेंद्र व रितु शर्मा,अनिल, अर्जुन को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
एसओजी ने आरपीएसी के पूर्व सदस्य रामूराम को पूछताछ के लिए 10 दिन के रिमांड पर लिया था। वहीं ट्रेनी एसआई देवेश राईका को 9 और बेटी शोभ को 9 दिन के रिमांड पर लिया था। पेपर लीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबू लाल कटारा को एसओजी ने तीन दिन के रिमांड पर लिया था। जिससे अभी पूछताछ जारी है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एसओजी अब तक 42 ट्रेनी को कर चुकी है गिरफ्तार
एसओजी ने सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले अब तक 42 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुडे 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।कई ट्रेनी एसआई अब भी एसओजी की रडार पर है। अप्रेल में पहली बार एग्जाम से जुडे़ ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी।




















