सिख समाज : “खुआर होए सभ मिलैंगे” के तहत 39वां महान गुरमत समागम

0
127
Sikh community: 39th great Gurmat Samagam under
Sikh community: 39th great Gurmat Samagam under "Khuar Hoye Sabh Milange"

जयपुर। हीदा की मोरी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिख प्रबंधक कमेटी खालसा युथ विंग एवं जयपुर शहर की साध -संगत के सहयोग से हर साल की भांति इस वर्ष भी 39वॉ महान गुरमत समागम गुरुद्वारा हीदा की मोरी रामगंज में 19 से 21 सितम्बर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम भक्तिभाव के साथ आयोजित किया जाएगा। श्री अकाल तख्त साहिब की छत्र -छाया में चल रहीं सिखी धर्म प्रचार लहर के अंतर्गत खुआर होए सभ मिलैंगे कार्यक्रम में अकाल तख्त साहब के जत्थेदार सिंह ज्ञानी कुलदीप सिंह गडगज्ज भी शामिल होगे। कार्यक्रम का शनिवार को पोस्टर विमोचन किया गया। जिसमें सिख समाज के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

गुरुद्वारा हीदा की मोरी के प्रधान सरदार सुच्चा सिंह जी ने बताया कि जयपुर शहर का यह समागम पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी विख्यात है जिसमें देश-विदेश से गुरु की संगत के साथ-साथ अन्य समाज धर्म के लोग भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हिस्सा लेकर अपने आप को धन्य समझते हैं। समागम में श्री दरबार साहिब अमृतसर एवं पथ प्रसिद्ध कीर्तनीय जत्थे, कथा विचारक रब्बी बाणी, गुरमत विचारों से संगत को गुरु चरणों से जोड़कर संगत में नैतिक मूल्य का विकास करते हुए मानव जीवन को ऊंचाई प्रदान करने का मार्गदर्शन करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि 19 से 21 सितंबर को 5 सत्रों में कार्यक्रमआयोजित किया जाएगा। इस महान गुरमत समागम में भाई रविंद्र सिंह हजूरी रागी, श्री दरबार साहिब, भाई गुरदेव सिंह ऑस्ट्रेलिया, भाई अमरजीत सिंह तान, अमेरिका, भाई सरबजीत सिंह पटना साहिब, भाई जगजीत सिंह बबीहा दिल्ली, बीवी जसप्रीत कौर पटियाला, भाई पवनदीप सिंह कानपुर, भाई करतार सिंह बाजपुरी दिल्ली, ज्ञानी हरबन सिंह कथा वाचक अलवर गुरु की बाणी से संगत को निहाल करेंगे। 20 सितंबर को दोपहर 1 बजे अमृत संचार का भी कार्यक्रम किया जाएगा। सभी दीवानों में गुरु का अतुट लंगर वरताया जाएगा। जयपुर शहर के अलावा राजस्थान और पूरे भारत से आने वाली संगत के लिए रहने की भी व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here