जयपुर। गुरुद्वारा हीदा की मोरी रामगंज में 39वां महान गुरमत समागम बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। समागम के दूसरे दिन सबसे पहले आज सुबह के दीवान में भाई गुरदेव सिंह जी ऑस्ट्रेलिया द्वारा आसा दी वार का पाठ किया गया।
भाई करतार सिंह भोजपुरी दिल्ली द्वारा “राम राम करता सब जग फिरे राम ने पाया जाए” शबद गाकर इसकी व्याख्या करते हुए बताया कि “सारा संसार राम राम करता फिर रहा है पर राम किसी से प्राप्त नहीं किया जा रहा। इसके बाद उन्होंने “अगम अगोचर अति वडा अतुल ने तूलिया जाए” यह शब्द गाए।
इनके बाद भाई पवनदीप सिंह कानपुरी ने “अरदास करी प्रभु अपने आगै सुणि सुणि जीवा तेरी बाणी”, “मेरे हर प्रीतम की कोई बात सुनावै सो भाई सो मेरा वीर”। बीवी जसप्रीत कौर पटियाला वालों ने “हले यारां हले यारां खुशखबरी”, “हाथ जोड़ मिनती करै पैरी पै पै बहुत मानवै,” “राजन के राजा महाराजा के महाराजा, ऐसो राज छोड अवर दूजा कउन दिखे”, धन गुरु गोविंद सिंह साहब, धन गुरु गोविंद सिंह साहब गाते हुए बीच बीच में वाहेगुरु का जाप भी करवाया।
ज्ञानी हरबन सिंह कथा वाचक ने बताया कि परमात्मा ही जगत का मालिक है। हम कोई सामान तैयार करते हैं तो उसका प्रचार प्रसार करते हैं कि वह सामान किस ने बनाया है और उसकी तारीफ करते है परन्तु जिसने यह संसार बनाया है उस परमात्मा को कभी याद नहीं करते कभी उसकी तारीफ नहीं करते”। भाई सरबजीत सिंह पटना साहिब वालों ने “संसार समुदे तारि गोविंदे तारि लै बाप बीठुला” शब्द गाकर संगत को निहाल किया।शनिवार को श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर से आए पंज प्यारों द्वारा अमृत संचार करवाया गया, जिसमें 27 लोगों द्वारा अमृत छक कर सिंह बने।सारा दिन लंगर वरताया गया।