सड़कों पर पटाखों की आवाज निकालने वाले साइलेंसरों को किया नष्ट

0
123

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने बाइकों में पटाखों की तेज आवाज निकालने वालों मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाइक जब्त उसने साइलेंसर खुलवाए और बुलडोजर की मदद से उन्हे नष्ट कर दिया। पुलिस के इस विशेष अभियान की स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजश्री राज ने बताया कि पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बुलेट बाइकों में तेज आवाज के साइलेंसर लगाकर सड़कों पर हुडदग मचाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया ।

मंगलवार को पुलिस ने तेज आवाज में हॉर्नर बजाने व पटाखों की आवाज निकालने वाले दुपहिया वाहनों को जब्त किया और उसके साइलेंसर खुलवाए। पुलिस ने रजत पथ न्यू सांगानेर रोड़ पर करीब 135 तेज आवाज के साथ पटाखों के धमाके करने वाले साइलेंसर को बुलडोजर की मदद से नष्ट करवाया। पुलिस ने 135 दुपहिया वाहनों की कार्रवाही महज तीन दिन में की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here