प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा महात्मा गॉंधी की प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह आयोजित किये गये

0
379
Silent Satyagraha was organized in front of the statue of Mahatma Gandhi
Silent Satyagraha was organized in front of the statue of Mahatma Gandhi

जयपुर। देश के युवाओं, महिलाओं एवं पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए 14 जनवरी 2024 से मणिपुर से कांग्रेस नेता राहुल गॉंधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने एवं भाजपा की असम सरकार द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा महात्मा गॉंधी की प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह आयोजित किये गये । जिसमें कांग्रेस के विधायक, विधायक प्रत्याशी, पंचायती राज एवं नगर निकायों के जनप्रतिनिधि, जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित प्रमुख कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों के विरूद्ध कांग्र्रेस नेता श्री राहुल गॉंधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है तथा यात्रा को रोकने के लिए भाजपा की असम सरकार एवं केन्द्र सरकार षडय़ंत्रपूर्वक कुत्सित प्रयास कर रही हैं जिसके विरोध में प्रदेशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रमुख कांग्रेसजनों ने मौन सत्याग्रह रख विरोध-प्रदर्शन किया। जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित गॉंधी सर्किल पर मंगलवार प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जयपुर शहर एवं जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के वर्तमान/निवर्तमान पदाधिकारियों ने मौन सत्याग्रह रख विरोध प्रदर्शन किया।

जयपुर में आयोजित सत्याग्रह में मुख्य रूप से जयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर. आर. तिवाड़ी, जयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा, सम्भाग प्रभारी रमेश खण्डेलवाल, विधायक अमीन कागजी, गणेश घोघरा, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, डॉ. महेश जोशी, बृजकिशोर शर्मा, पूर्व विधायक गंगा देवी वर्मा, वेदप्रकाश सोलंकी, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़, युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुधीन्द्र मूण्ड व यशवीर सूरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here