रजत महल विराजमान महोत्सव हुआ संपन्न

0
336

जयपुर। किशनपोल बाजार सोंखियों का रास्ता बिहारी जी के मंदिर में दस दिवसीय नवनिर्मित रजत महल विराजमान महोत्सव संपन्न हुआ। मंदिर के प्रवक्ता सचिन महाराज ने बताया कि श्री अटल बिहारी जी महाराज को नवनिर्मित रजत महल में विराजमान कराया । महोत्सव के समापन अवसर पर महंत नरेंद्र महाराज के सानिध्य में भोलेनाथ का सहस्त्रगढ़ हुआ । विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ भगवान शिव का गंगाजल विभिन्न तीर्थ स्थलों के जल फलों के रस से अभिषेक किया। अभिषेक के पश्चात भगवान की फूल बंगले की आकर्षक झांकी सजाई ।

भगवान को ठंडी तासीर वाली व्यंजनों का भोग लगाया । मंदिर में विराजमान हनुमान के फुल बंगले की झांकी सजा कर लड्डुओं का भोग लगाया । सुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सानिध्य में बधाई गान महोत्सव हुआ । महोत्सव मे कपड़े खिलौने सूखे मेवे फल खिलौने की जमकर उछाल हुई ।

ठाकुर जी के समक्ष भक्तों ने नाच कर अपनी हाजिरी लगाई ।विराजमान महोत्सव में राजस्थान के संत महंतों का आगमन सत्संग प्रवचन हुए । महोत्सव में पधारे संत महंतों का माला दुपट्टा प्रसाद शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । महोत्सव महंत नरेंद्र महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ । मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ । पूरे मंदिर परिसर को विशेष लाईटो चुन्नीयो बंदरवाल से सजाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here