जयपुर। छत्तीसगढ़ के क्रांति सेना पार्टी के नेता अमित बघेल द्वारा 26 अक्टूबर को सिंधी समाज एवं सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जी के लिए की गई अमर्यादित अभद्र टिप्पणी ,भाषा के विरोध में पूज्य सिंधी पंचायत मॉडल टाउन विनोबा विहार के स्थानीय निवासियों ने गुरुवार को मालवीय नगर थाने का घेराव करते हुए मामला दर्ज कराया। इस विरोध-प्रदर्शन में सिंधी समाज के सैकड़ो लोग थाने के बाहर एक जुट हुए ।
अध्यक्ष जय किशन मोदियानी ने विवादित अभद्र टिप्पणी का एक वीडियों पेन ड्राइव में लोंड कर थानाधिकारी के सुपुर्द कर सिंधी समाज के लेटर हेड पर लिखित शिकायत दी औरअति शीघ्र कार्यवाही की मांग की । महासचिव रमेश हृदयालनी ने बताया कि अमित बघेल ने ईस्ट देव भगवान झूलेलाल और सम्पूर्ण सिंधी समाज के लिए अमर्यादित अभद्र टिप्पणी ,भाषा का प्रयोग किया है।जिसके चलते संपूर्ण सिंधी समाज रोष व्याप्त है।
समन्वय सचिन छाबड़िया, उपाध्यक्ष ईश्वर चौईथानी , श्री चन्द मोटवानी, सलाहकार लक्ष्मण कृपलानी ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस विरोध प्रदर्शन में समाज के पूर्व पार्षद धर्मदास मोटवानी,जीतू बुलानी, बालमुकुंद केवलानी,नारायण दास, रोचीराम संगतानी,किशन भगवानी, लाल चंद नारवानी , जय किशन केसवानी, महेश त्रिलोकानी, हेमंत दास ,रवि मलूकानी, भवानी पाल मीणा, स्मिता गिरियानी , कमल गोस्वामी, राजू सजनानी, नरसिंह जी, पुरुषोत्तम हरवानी आदि सैकड़ो सिंधी समाज के लोग उपस्थित रहे।




















