चेटीचंड पखवाड़े कार्यक्रम में सिंधी लोक नृत्य छेज प्रतियोगिता का आयोजन

0
282

जयपुर। चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर और पूज्स सिंधी सेंट्रल पंचायत,महानगर जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को प्रताप नगर,कुंभा मार्ग स्थित सिंधु सागर भवन में चेटीचंड पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सिंधी लोक नृत्य छेज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

संयोजिका शोभ बसंतानी ने बताया कि चेटीचंड पखवाड़ा कार्यक्रम में शहर भर से 23 टीमों ने भाग लिया। सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष गिरधारी मनकानी ने बताया कि होज़मालो की धुन पर डांडिया खड़काए गए। कार्यक्रम में गोल-गोल घूमते हुए उल्लास पूर्वक नृतकों ने अपने नृत्य का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जैसे ही नई टीम मंच पर आती तो दर्शक तालियां बजा कर उनका उत्साह वर्धन करते थे।

सिंधी ढोल,शहनाई पर मुंहिजो खटी आयो ख़ैर सां होजमालो ….की धुन पर सभी नर्तकों ने ताल से ताल मिलाकर नृत्य किया। रविवार को जवाहर नगर सेक्टर 5 स्थित झूलेलाल मंदिर में नाटक ‘लाल साईं उडेरो लाल’ का मंचन हुआ ।संयोजक पार्षद महेश कलवानी और मनोहर राजानी थे ।नाटक का निर्देशन दिलीप रामचंदानी ने किया।लाइट एंड साउंड की इस प्रस्तुति को दर्शकों ने सराहा ।

समाज के ये गणमान्य लोग रहें उपस्थित

साध्वी तरुणा दीदी ,मुकेश साध ,दिलीप हरदासानी,दिलीप पारवानी ,प्रमोद नावानी,नारायण दास नाज़वानी,राजेंद्र मोटवानी ,छबल दास ,चंद्रप्रकाश खेतानी एडवोकेट,मोहन नानकानी, कन्हैया लाल लखवानी सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here