बंगाली बाबा मंदिर में सिंजारा पर्व मनाया,गणेश चतुर्थी आज

0
54
Sinjara festival celebrated in Bengali Baba temple
Sinjara festival celebrated in Bengali Baba temple

जयपुर। दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेष मंदिर में दो दिवसीय श्री महागणपति महोत्सव के तहत मंगलवार को सिंजारा पर्व मनाया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण प्रथम पूज्य के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर गणेश जी को मेहंदी अर्पित की गई।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल व उपाध्यक्ष व संयोजक संजय पतंगवाला ने बताया कि महोत्सव के तहत मंगलवार को सुबह प्रथम पूज्य का पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद सुबह सिंदूर अर्पण करने के बाद सिंजारा पर्व मनाया गया। इस मौके पर सौभाग्य देवी पूजन,चन्द्रार्चन व मेहंदी, सौभाग्य सामग्री का अर्पण किया गया। इस अवसर पर गणेश जी महाराज का आकर्षक श्रृंगार किया गया,जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा।

इस मौके पर करीब 60 के आसपास मेहंदी कलाकारों ने दिन भर में करीब 900 महिलाओं को मेहंदी लगाई,साथ ही भक्तों को मेहंदी वितरित की जाएगी। महामंत्री गजेन्द्र लूणीवाल व कोषाध्यक्ष विष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि गणेश चतुर्थी बुधवार मनाई जाएगी।

इस मौके पर सुबह 5 बजे मोदक अर्पण के बाद दोपहर 1 बजे महाआरती व बैंड वादन के बाद शाम को 6 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर स्थानीय कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here