जयपुर। छोटी चौपड़ स्थित श्री सीताराम जी की 265 वर्ष पुरानी परम्परा के अंतर्गत छह कोस की परिक्रमा का आयोजन समाज श्री सीताराम जी की ओर से 24 अगस्त को किया जाएगा। परिक्रमा सुबह 9 बजे मंदिर श्री सीताराम जी छोटी चौपड़ से बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ प्रारम्भ होगी।
यात्रा में बैंड, हाथी-घोड़े, पालकी एवं सैकड़ों भक्तजन शामिल होंगे। त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए यात्रा सांगानेरी गेट पहुंचेगी। इसके बाद परिक्रमा एमआई रोड, धूलेश्वर महादेव, कांतीचंद रोड, पंचमुखी हनुमान होते हुए गढ़ गणेश, नहर के गणेश जी, बद्रीनाथ की डूंगरी, लाल डूंगरी के मार्ग से गलता जी पहुंचेगी। यहां भक्तजन स्नान कर सिसोदिया गार्डन स्थित चतुर्भुज जी मंदिर में स्वरूप सरकारों का विशेष श्रृंगार करेंगे।
शाम 7:30 बजे सागर गेट से शोभायात्रा रवाना होगी। इसमें राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न एवं सीता जी विशेष पालकी में विराजमान होंगे। चौमंू के पास हरसोली गांव की विशेष झांकी शोभायात्रा में रहेगी। इसमें अंगद, सुग्रीव, जामवंत और हनुमान जी नृत्य करते हुए प्रभु श्रीराम-सीता और चारों भाइयों को रिझाएंगे। भक्तजन भजन-कीर्तन और नृत्य करते हुए शोभा बढ़ाएंगे।
यात्रा मार्ग को हाथी-घोड़े, बैंड और रोशनी से विशेष रूप से सजाया जाएगा। मार्ग में जगह-जगह संत-महंतों द्वारा आरती उतारी जाएगी। सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर पर महाआरती होगी। संस्था की ओर से सभी भक्तों का माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया जाएगा। श्रद्धालु पीली पगड़ी और सफेद कुर्ता-पायजामा धारण कर शोभायात्रा की गरिमा और आकर्षण को बढ़ाएंगे