सीताराम की नगर परिक्रमा 4 सितंबर को:नगर परिक्रमा पोस्टर का किया विमोचन

0
119

जयपुर। श्री सीताराम जी मंदिर सेवा समिति की ओर से भाद्रपद शुक्ल पड़वा 4 सितंबर को 264 वर्षो से चली आ रही नगर परिक्रमा छोटी चौपड़ स्थित सीताराम जी के मंदिर से प्रातः 7 बजे आरम्भ की जायेगी। नगर परिक्रमा में जयपुर शहर के विभिन्न मंदिरों के दर्शन करते हुए सांगानेरी गेट से सायं 7.30 बजे पुन छोटी चैपड स्थित सीताराम जी के मंदिर में रात्रि 9.00 बजे पहुंच कर परिक्रमा का समापन होगा।

श्री सीताराम जी मंदिर सेवा समिति के पंकज नाटाणी ने बताया कि नगर परिक्रमा 264 वर्षो से निरंतर परम्परा आयोजित की जाती रही है। सीतारामजी की नगर परिक्रमा के पोस्टर का विमोचन कल्ला वैदिक विश्वविद्यालय निंबाहेड़ा के कुलपति प्रो. तारा शंकर पाण्डेय द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी, राम शरण नाटाणी,आशीष नाटाणी, विनोद नाटाणी, अनुपम नाटाणी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here