पंचकर्मा विभाग की छह दिवसीय सीएमई का शुभारंभ

0
43

जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए), जयपुर के पंचकर्मा विभाग में सोमवार को छह दिवसीय सतत् चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने की।

कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने कहा कि इस सीएमई का उद्देश्य आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के पंचकर्म विषयक ज्ञान एवं कौशल को सुदृढ़ करना है, ताकि वे अपने क्लीनिकल अभ्यास में अधिक प्रभावी ढंग से रोगियों का उपचार कर सकें।

पंचकर्मा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गोपेश मंगल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें देशभर से आए पंचकर्म चिकित्सकों को विभिन्न रोगों में पंचकर्म चिकित्सा की जानकारी दी जाएगी। साथ ही यह भी सिखाया जाएगा कि औषधालय स्तर पर भी पंचकर्म सेटअप कैसे लगाया जा सकता है और रोगियों को किस प्रकार लाभ दिया जा सकता है। इस दौरान प्रैक्टिकल सत्रों में विशेषज्ञ तकनीकी जानकारी साझा करेंगे।

आयोजित विभिन्न सत्रों में देशभर के पंचकर्म विशेषज्ञों ने पंचकर्म चिकित्सा की जानकारी दी। इस छह दिवसीय सीएमई कार्यक्रम के दौरान देशभर से आए पंचकर्म विशेषज्ञ चिकित्सक विभिन्न तकनीकी पहलुओं और रोग उपचार में पंचकर्म की उपयोगिता पर जानकारी एवं प्रशिक्षण देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here