राजस्थान पुलिस और आईपीएफ के सौजन्य से छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
118
Six-day workshop organised by Rajasthan Police and IPF
Six-day workshop organised by Rajasthan Police and IPF

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने इंडिया पुलिस फाउंडेशन के मार्गदर्शन में एक महत्वाकांक्षी जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया। जिसका उद्देश्य कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को पुलिस के व्यापक उत्तरदायित्वों और सामुदायिक सुरक्षा में उनकी भूमिका के बारे में शिक्षित करना है।

महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कम्यूनिटी पुलिसिंग लता मनोज कुमार के निर्देशन व नोडल अधिकारी पंकज चौधरी के नेतृत्व में मुख्य प्रबन्धक आइपीएफ पूनम अरोड़ा और सेवानिवृत्त आईपीएस विमला मेहरा के सहयोग से यह कार्यक्रम जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के दो चयनित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों लक्ष्मण डॅूगरी,गलतागेट और एस.के.एन. विद्यालय जोबनेर में शुरू हुआ।

कम्यूनिटी पुलिसिंग के नोडल अधिकारी पंकज चौधरी आईपीएस ने इस पहल के महत्व को रेखांकित किया। कम्युनिटी पुलिसिंग को भविष्य की पुलिसिंग के तौर स्थापित करने के साथ उन्होंने बताया कि विशेष कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों की सुरक्षा, अपराध रोकथाम और सामुदायिक कल्याण में पुलिस अधिकारियों की बहुमुखी भूमिकाओं के प्रति जागरूकता और समझ को बढ़ाना है। इसका लक्ष्य देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और कमजोर वर्गों जैसे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना भी है।

पंकज चौधरी ने बताया कि यह छह दिवसीय विशेष कार्यशालाओं की विशिष्टता यह रही है कि यहाँ छात्रों को देश के जाने-माने सेवानिवृत्त और सेवारत अधिकारियों से सीखने का अवसर मिला है। गेस्ट फैकल्टी में सेवानिवृत्त डीजीपी ओपी सिंह और अमोद कंठ न्याय एवं किशोर गृह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दिया हैं। इसके अतिरिक्त यूनिसेफ राजस्थान के प्रतिनिधि बाल अधिकार,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों और एसएफएल जयपुर के प्रतिनिधि फॉरेसिंक विज्ञान के महत्व पर व्याख्यान दिया वही नगर निगम और एसडीआरएफ के प्रतिनिधि अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन पर भी छात्रों को डेमो के ज़रिए जागरूक किया हैं।

इस पूरे छह दिवसीय कार्यक्रम का निकट पर्यवेक्षण कम्युनिटी पुलिसिंग नोडल अधिकारी पंकज चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम मीना, नरेश कुमार शर्मा व संजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया है। सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ, छात्रों को पुलिस थाने और अग्निशमन केन्द्र का प्रत्यक्ष भ्रमण भी करवाया गया है। जिससे उन्हें इन संस्थाओं की कार्यप्रणाली को करीब से जानने का मौका मिला है और पुलिस के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हुआ है। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आईपीएफ के प्रतिनिधियों ने डीजीपी राजीव शर्मा समेत अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।देश में राजस्थान को कम्युनिटी पुलिसिंग के रोल माडल के रूप में स्थापित भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here