रावण की ससुराल से अयोध्या जाएगा छह सौ किलो देसी घी

0
376

जयपुर। अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम के मंदिर के शुभारंभ की तारीख का ऐलान देश और विदेश में बसे प्रवासी भारतीयों में एक नया उत्साह उत्पन्न कर रहा है। 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर के शुभारंभ के दिन भगवान श्रीराम को उनकी कुटिया से निकलकर मंदिर में विराजमान होने की खबर से सभी को बड़ी उत्सुकता है। वहीं मंदिर में होने वाली पहली आरती और महायज्ञ में उपयोग होने वाली घी रावण की ससुराल राजस्थान के जोधपुर से भेजा गया है। इस घी से मंदिर की अखण्ड ज्योति को प्रज्वलित किया जाएगा।

इस घी में हरिद्वार की पांच जडी-बुटिया मिलाई गई है। जोधपुर के बनाड़ के पास जयपुर रोड पर श्रीश्री महर्षि संदीपनी राम धर्म गौशाला है। जिसका संचालन महर्षि संदीपनी महाराज की ओर से किया जा रहा है। इन्हीं संदीपनी महाराज के स्वागत के लिए संस्था एक पहल निर्माण की ओर के तमाम सदस्यों ने समस्त इंतजाम जयपुर में किये गए है। एक पहल निर्माण की ओर संस्था के संरक्षक हवामहल विधानसभा क्षेत्र विधायक हाथोज धाम के स्वामी बालमुकुंद आचार्य है।

संदीपनी महाराज तो अयोध्या के लिए रवाना हो चुके है और इस संस्था के सदस्य संरक्षक आचार्य स्वामी बालमुकुंद आचार्य के आशीर्वाद से जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना हो गए है। संस्था के सदस्य जयपुर से अयोध्या के लिए जो रथयात्रा (जोधपुर से अयोध्या) पहुंच चुकी हैं उनकी सेवा और साथ ही अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में भी अपना योगदान देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here