स्टेट क्राइम ब्रांच की सूचना पर मध्य प्रदेश के कुख्यात पारदी गिरोह छह सदस्य गिरफ्तार

0
51
Six members of the notorious Pardi gang of Madhya Pradesh were arrested on information from the State Crime Branch
Six members of the notorious Pardi gang of Madhya Pradesh were arrested on information from the State Crime Branch

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम की सूचना पर अजमेर जिले की बांदरसिंदरी थाना पुलिस की टीम ने मध्य प्रदेश के कुख्यात पारदी गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी में प्रयुक्त औजार और कुछ दिन पहले सवाई माधोपुर के माउंट टाउन थाना क्षेत्र में एक सूने मकान से चुराये सोने चांदी के जेवरात और नगदी बरामद की है।

उप महानिरीक्षक पुलिस अपराध दीपक भार्गव ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश की पारदी गिरोह अजमेर क्षेत्र में चोरी और डकैती करने के लिए सक्रिय है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना बांदरसिंदरी अजमेर को सचेत किया गया। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम गुलाबपुरा की हाणी ग्राम बांदरसिंदरी पहुंची। जहां एक खाली प्लॉट के अंदर कमरे में छह लोग चोरी की योजना बना रहे थे, जिसमें एक व्यक्ति घर के अंदर घुसकर सामान चुराने और बाकी लोग मोटरसाइकिल पर तैयार रहने की बात कर रहे थे।

इस पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर छह बदमाशों शिवनारायण पारदी (23), जयनारायण पारदी (21), सुरजन पारदी (30), गिरिराज पारदी (19), विजय (19) और जीतू पारदी (35) निवासी धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया।

सवाई माधोपुर चोरी की घटना का खुलासा

पुलिस ने इनसे चोरी और सेंधमारी में इस्तेमाल होने वाले औजार जैसे कि कटर, पेचकस, टॉर्च, लोहे की टॉमी, रिच पाने और चार मोटरसाइकिल बरामद की गईं। इसके अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कुछ के पास से चोरी के आभूषण और पुराने नोट भी मिले। उन्होंने बताया कि ये सामान तीन दिन पहले सवाई माधोपुर में एक घर से चोरी किए गए थे, जिसकी रिपोर्ट थाना मानटाउन में दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपी गिरिराज,सुरजन, विजय और जीतू के विरुद्ध मध्य प्रदेश के थाना धरनावदा और राजस्थान के बारां एवं सीकर जिले में पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। सुरजन थाना शिवपुरी में दर्ज डकैती के एक मामले में वांछित चल रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शर्मा और राजेश मलिक के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही, वही टीम में शामिल उप निरीक्षक प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा, कांस्टेबल मोहन लाल और कांस्टेबल ड्राइवर दिनेश चंद्र के साथ डीएसटी अजमेर प्रभारी एएसआई शंकर सिंह और एसएचओ बांदर सिंदरी अमर चन्द मय टीम का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here