भेड-बकरियां चोरी करने वाली गैंग के छह बदमाश गिरफ्तार

0
191

जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भेड़-बकरिया चोरी करने वाली गैंग के छह बदमाशों को धर-दबोचा है। साथ ही पुलिस आरोपितों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक पिकअप भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमारी ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भेड़-बकरियां चोरी करने वाली गैंग वकील बंजारा,सूरज बंजारा,पांडू बंजारा,महेंद्र बंजारा,बच्चन बंजारा और बच्चे बंजारा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अलवर जिले रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी वारदात करने के लिए गांव के बारह रास्ते के नजदीक एकांत स्थान को चोरी के लिए चिन्हित करते है। गिरफ्तार अपराधी गैंग के सदस्य गिरोह बनाकर भैंस, पांडे, भेड़ व बकरी चोरी करने की वारदात करते है।

चोरी करने के स्थान को चिन्हित कर उस स्थान पर एक या दो दिन पहले पिकअप व मोटरसाइकिल से आ जाते हैं व पिकअप को हाईवे के आसपास ढाबों पर खड़ी करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर चोरी के लिए चिन्हित किये गये स्थान पर आने व जाने वाले लोगों की रेकी करते है और रात्रि के समय उस स्थान पर कितने व्यक्ति रहते है उनकी सम्पूर्ण जानकारी करने के बाद में मध्यरात्रि के बाद चोरी करने वाले स्थान पर आकर उस स्थान पर सोये हुए व्यक्ति को आवाज लगाकर रास्ता पुछने का बहाना बनाकर अपने पास बुलाते हैं और उसको गैंग के सदस्य पकड़ कर बंधक बना लेते है और उसके परिवार में और भी कोई सदस्य जग जाता हो तो उसको भी बंधक बना लेते हैं। उसके बाद गैंग के अन्य सदस्यों को मय पिकअप के चोरी के लिए चिन्हित स्थान पर बुलाकर पशुधन चोरी कर ले जाते हैं। यदि सोया हुआ व्यक्ति आवाज लगाने पर जगता नही तो उसके पशु धन की चोरी करके ले जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here