पैसों के विवाद में व्यक्ति का अपहरण करने वाले छह बदमाश गिरफ्तार

0
239
Six miscreants who kidnapped a person in a money dispute were arrested
Six miscreants who kidnapped a person in a money dispute were arrested

जयपुर। लालकोठी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पैसों के विवाद में होटल से एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि बदमाशों ने एमडी रोड सरफराज होटल से पीड़ित का अपहरण किया था। इधर अपहरण की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल बदमाशों का पीछा कर चार घंटे में सभी बदमाशों को को धर-दबोचा और अपहरण हुए व्यक्ति को उसके परिजनों को सुपुर्द किया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि लाल कोठी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पैसों के विवाद में होटल से एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में माहिर आजाद (20) ,अमन अहमद (19), शाहरुख खान(28) , अरशद अली (20) ,हसन(23) और साहिल अंसारी(22) को गिरफ्तार किया है और अपहरण करने वाले सभी बदमाश टोंक जिले के रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उनका आपस में विदेश जाने को लेकर पैसा का विवाद था और उन्होंने एजेंट से पैसे दिलाने के लिए इन लोगों को बोला था। लेकिन ये नहीं माने तथा उसका जबरदस्ती अपहरण कर मारपीट की।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व आशाराम चौधरी ने बताया कि पीड़ित मुख्यार कुरैशी (43) पुत्र अब्दुल अजीज निवासी नियर साई धाम काली बैरी भूरी बैरी सूर सागर थाना सूर सागर जिला जोधपुर ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह 9 अप्रैल को एमडी रोड स्थित सरफराज होटल में रुका हुआ था। जहां होटल में 7-8 लोग आए। इनमें अमन, शाहिल, शाहरुख थे और बाकी के नाम वह नहीं जानता।

जिन्होंने होटल से बाहर उसे बुलाया और बाहर खड़ी एक कार में जबरदस्ती डाल कर मारपीट करते हुए सांगानेर की तरफ ले गए। उसके साथ उसका लड़का अयान भी होटल में रुका हुआ था। जिसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद जयपुर सिटी में नाकेबंदी करवाई गई। इसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों को पीछा कर पकड़ कर पीड़ित को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here