जेल प्रशासन ने चलाया सर्च ऑपरेशन: जेल परिसर के तीन वार्ड में हुए औचक निरीक्षण में मिले 6 मोबाइल फोन

0
52

जयपुर। घाटगेट स्थित सेंट्रल जेल में शुक्रवार को जेल प्रशासन ने औचक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण में जेल बैरकों से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए। जेल प्रशासन ने मोबाइल जब्त कर इसकी सूचना लाल कोठी थाना पुलिस को दी।

थानाधिकारी प्रकाश राम बिश्नोई ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है इस बार कार्रवाई में वार्ड नंबर 3,5 और 6 की तलाशी ली गई। वार्ड नंबर 3 के बैरक नंबर -2 में बंद दानिश मोहम्मद उर्फ मक्खी के पास से एक मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया गया है। वहीं तलाशी के दौरान वार्ड नंबर -6 में भी एक लावारिस मोबाइल बरामद किया गया है।

औचक निरीक्षण में वार्ड नंबर-5 के दंडित बंदी गोगराज गढ़वाल, रोहिताश उर्फ रावत और ब्रह्मस्वरूप बुनकर की तलाशी में एक मोबाइल बरामद किया गया। जेल प्रशासन की ओर से सर्च में बंदियों से तीन मोबाइल बरामद किए गए। इसके अलावा भी तीन मोबाइल तलाशी में मिले है। लाल कोठी थाना पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त कर चार बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सिम कार्ड के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here