नवरात्रि अनुष्ठान के पूर्णाहुति में तय की छह माह की कार्य योजना

0
347
Six month action plan decided during the completion of Navaratri rituals
Six month action plan decided during the completion of Navaratri rituals

जयपुर। चेतना केन्द्र दुर्गापुरा पर नवरात्रि सामूहिक नवरात्रि अनुष्ठान की पूर्णाहुति पंच कुंडीय यज्ञ के साथ हुई। इस मौके पर अगले 6 माह की कार्ययोजना बना कर दायित्व निर्धारित किए गए। सुबह ध्यान के साथ नवरात्रि अनुष्ठान के पूर्णाहुति कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। देव पूजन के बाद तीन पारियों में साधकों ने पंच कुंडीय यज्ञ में आहुतियां अर्पित की। यज्ञ के बाद कन्या भोज और प्रसादी का कार्यक्रम हुआ। करीब 300 परिजनों ने प्रसादी ग्रहण की।

इस अवसर पर आगामी 6 माह की कार्ययोजना बनाई गई। एक बाल संस्कार शाला खवासजी का बाग में चलाई जाएगी जिसका संचालन पूनम जोशी करेंगी। गर्मी की छुट्टियों में चेतना केन्द्र दुर्गापुरा पर बच्चों के लिए 3 से 5 दिवसीय अभिरूचि शिविर लगाए जाएंगे। इसका प्रबंधन राजेश कुमार शर्मा, राजीव शर्मा और पूनम जोशी करेंगे। सामूहिक जप और दीप यज्ञ का साप्ताहिक कार्यक्रम जारी रहेगा। इसका संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा।

प्रबंधन की जिम्मेदारी सुषमा शर्मा और सुदेश की रहेगी। गांवों में पंच कुंडीय यज्ञ किए जाएंगे। कार्यक्रम की व्यवस्था रामप्रसाद, राजेश कुमार शर्मा और अशोक प्रजापत करेंगे। वृक्षारोपण की गतिविधियां विजय कुमार शर्मा, वीरेन्द्र विजयवर्गीय, अशोक प्रजापत चलाएंगे। जिन कॉलोनियों में ज्योति कलश रथ यात्रा गई है वहां गृहे गृहे यज्ञ अभियान चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here