डोटासरा समेत छह विपक्षी विधायकों को किया राजस्थान विधानसभा से सस्पेंड

0
564
Six opposition MLAs including Dotasara suspended from Rajasthan Assembly
Six opposition MLAs including Dotasara suspended from Rajasthan Assembly

जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विपक्षी विधायकों को शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा से सस्पेंड कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई। इधर निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठ गए।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर हंगामा हो गया था। हंगामा बढ़ने के कारण तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।

इसके बाद चार बजे फिर से कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस विधायकों का वैल में हंगामा जारी रहा था। इस दौरान मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस विधायकों के सस्पेंड का प्रस्ताव रखा। इसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने गोविंद सिंह डोटासरा, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हाकम अली खान और संजय कुमार को बजट सत्र की बची हुई अवधि के लिए निलंबित कर दिया। इससे पहले अगस्त में कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सस्पेंड किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here