जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत,लगन और समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को दिसंबर 2025 के कांस्टेबल ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने सभी चयनित पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए।
पुलिस कमिश्नर मित्तल ने कहा कि जयपुर पुलिस का उद्देश्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का वातावरण बनाना है। कांस्टेबल ऑफ द मंथ पुरस्कार से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें और अधिक बेहतर एवं सराहनीय कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
पुलिस कमिश्नर मित्तल ने बताया कि पुलिस थाना प्रतापनगर में पदस्थ कांस्टेबल गणेश चौधरी ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी नवीन चौधरी उर्फ लुक्का एवं रवि महावर को गिरफ्तार करवाया। साथ ही चोरी की गई आठ मोटरसाइकिल बरामद करवाईं। इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
वहीं कार्यालय सहायक पुलिस आयुक्त सदर में कार्यरत कांस्टेबल महेन्द्र कुमार ने थाना सिंधी कैंप के प्रकरण में वर्ष 2012 से फरार इनामी एवं स्थायी वारंटी महेश अग्रवाल और सुनीला अग्रवाल तथा थाना बनीपार्क के मामले में वांछित आरोपी चमन सिंह की गिरफ्तारी में तकनीकी एवं अन्य स्रोतों से सूचना एकत्र कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इधर थाना विद्याधर नगर के प्रकरण में कांस्टेबल महेश कुमार ने शातिर नकबजन समीर शेख उर्फ चांद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल सोना-चांदी की ज्वेलरी एवं वारदात में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद करवाने में अहम भूमिका निभाई।
इसके अलावा महिला दक्षिण थाना के एक प्रकरण में जो पिछले 28 वर्षों से धारा 173(8) में लंबित था। जहां कांस्टेबल हिम्मत सिंह ने अथक प्रयास कर मामले का निस्तारण कराया। जो एक अत्यंत सराहनीय कार्य रहा।
कांस्टेबल राकेश कुमार ने जेएलएन चौराहे पर यातायात को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाए रखते हुए दिसंबर माह में वीओसी ऐप के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1259 वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कार्यालय (पुलिस लाइन) में पदस्थ कांस्टेबल सीताराम ने कार्यालय में विचाराधीन 16 व 17 सीसी फाइलों का रिकॉर्ड संधारण किया तथा पिछले 10 वर्षों के पुराने रिकॉर्ड की छंटनी कर अनुपयोगी रिकॉर्ड नष्ट करवाने का कार्य अत्यंत मेहनत और लगन से किया। पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को इसी प्रकार प्रोत्साहित किया जाता रहेगा।




















