छह पुलिसकर्मी ‘‘कांस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ अवार्ड से सम्मानित

0
167
Six policemen honored with
Six policemen honored with "Constable of the Month" award

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नरेट में उत्कृष्ट, सराहनीय,मेहनत,लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को ‘‘कांस्टेबल ऑफ दी मंथ’’के अवार्ड से सम्मानित किया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो। इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है। साथ ही कांस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार से पुलिसकर्मियों के मनोबल में बढोतरी के साथ-साथ पुलिसकर्मी बेहतर व सराहनीय कार्य करने के प्रेरित होंगे। कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड की शुरुआत मार्च माह से की गयी थी।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि छह पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया है। सभी पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय और समर्पण से काम को लेकर जुलाई-2024 में सर्वश्रेष्ठ काम के लिए चिह्नित किया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व (डीसीपी) ऑफिस में तैनात कांस्टेबल शंकर लाल को सम्मानित किया गया है। कोटखावदा इलाके से कॉन्स्टेबल शंकर ने कुख्यात चेन स्नेचर को पकड़ा। कुख्यात चेन स्नेचर ने जानलेवा हमला कर कांस्टेबल शंकर लाल को गंभीर घायल कर दिया। गंभीर घायल होने के बाद भी बदमाश को भागने नहीं दिया।

सदर थाने के कांस्टेबल इन्द्राजमल को दो अलग-अलग प्रकरणों में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सम्मानित किया गया है। गुमशुदा एक लड़की को भी कांस्टेबल इन्द्राजमल ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला था। इसके अलावा आमेर थाने के कांस्टेबल गिरधारी ने घर के बाहर सोये बुजुर्ग महिला और बुजुर्ग पुरुष के कार से सोने की मूर्किया लूटने वाले गैंग के वांछित छह बदमाशों को ढूंढकर गिरफ्तार करने का सराहनीय काम किया। इसी तरह सोडाला थाने के कॉन्स्टेबल रघुनाथ को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

सोडाला इलाके में पूरे 33 बीटों को ई-साइन करवाने के साथ ही कांस्टेबल रघुनाथ ने साल-1981 से अब तक के क्रिमिनल्स का डाटा सीसीटीएनएस पर ऑनलाइन किया जाकर ई-साइन बीट का महत्वपूर्ण काम किया। ट्रेफिक कांस्टेबल प्रेम सिंह को नव पदस्थापित कार्मिक, होमगार्ड जवानों एवं ट्रैफिक मार्शल को यातायात संचालन का बेसिक प्रशिक्षण देने पर सम्मानित किया।

इसके साथ ही जयपुर कमिश्नरेट के चुनाव सेल ऑफिस के कांस्टेबल राजेश भारद्वाज को विधानसभा-लोकसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव संबंधी सूचनाएं तैयार कर राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस मुख्यालय को समय पर भिजवाने। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here