जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शनिवार को पुलिस कमिश्नरेट पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को‘‘कांस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ अवार्ड से सम्मानित किया।
जून माह 2025 का ‘‘कांस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ पुरस्कार के लिए जिला पूर्व से चिन्हित रामवतार कांस्टेबल पुलिस थाना बजाजनगर के अन्तर्गत बरकत नगर में ज्वैलर्स की दुकान पर लूट करने की वारदात में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिये आस-पास के सीसीटीवी फूटेज चेक कर कड़ी मेहनत व लगन के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका निभायी।
जिला पश्चिम के राजेन्द्र कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना झोटवाडा ने राजलक्ष्मी नगर निवारू रोड के बाहर से खेलते-खेलते गुम हुये 03 वर्षीय बच्चा सागर पुत्र धनजंय की त्वरित तलाश करते हुये नांगल पुलिया की दूसरी तरफ एक बन्द पडी़ थडी के पास बच्चे को सकुशल दस्तयाब कर उसके परिवारजनों को सुपुर्द किया जो सराहनीय कार्य किया है। जिला उत्तर के राकेश कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना भट्टाबस्ती ने काफी समय से वांछित आरोपित अजीत खनीकर को डिब्रूगढ़ आसाम से गिरफ्तार किया।
अपहर्ता मुस्कान व आफरीन को बिहार से दस्तयाब किया। इसके अलावा एक मंदबुद्धी लड़की जो अमानीशाह नाले में गिर गयी थी, उसे नाले से निकाल कर हॉस्पीटल में भर्ती करवाकर परिजनों को सुपुर्द करने का सहरानीय कार्य किया।
जिला दक्षिण के अनुज कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना विधायकपुरी ने ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा में अकेली सवारियों के साथ नकबजनी की वारदात को अंजाम देकर सवारियों के आभूषण, नकदी एवं कीमती सामान चुराने वाली अन्तर्राज्यीय गुजराती गैंग की मुख्य महिला आरोपितों सहित चार अन्य महिलाओं को एवं मुख्य सरगना अर्जून कांगिया को गिरफ्तार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया उसके अलावा एवं लम्बे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपित सलाम बेग जो होटल-ढाबों पर गुंडागर्दी की वारदात करते थे, को गिरफ्तार करवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
दामोदर कांस्टेबल यातायात शाखा, पश्चिम ने ड्यूटी पर सजगता से तैनात रहते हुये आमजन के साथ सद्व्यवहार करने व यातायात को सुगम संचालन में देर रात्री तक ड्यूटी कड़ी मेहनत व लगन से किया है और ओमप्रकाश नेहरा कांस्टेबल कार्यालय अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध, आयुक्तालय जयपुर ने पुलिस आयुक्त, कार्यालय के आपराधिक आंकडों का संकलन व वर्गीकरण करने का कार्य कड़ी मेहनत व लगन से किया है।