नगरीय विकास कर नहीं जमा कराने पर 6 संपत्तियां कुर्क

0
61
Six properties seized for non-payment of urban development tax.
Six properties seized for non-payment of urban development tax.

जयपुर। नगर निगम जयपुर ने नगरीय विकास कर नहीं चुकाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जहां हवामहल और आमेर जोन में बकायेदार संपत्ति मालिकों पर कुर्की की कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई का नेतृत्व उपायुक्त सीमा चौधरी ने किया। कार्रवाई में कार्यवाहक राजस्व अधिकारी पार्वती सोनी, राजस्व निरीक्षक मोहम्मद कासिम और सतर्कता शाखा (मुख्यालय) नगर निगम जयपुर की टीम शामिल रही। अभियान के दौरान कुल 06 संपत्तियों को कुर्क किया गया। जिन पर नगरीय विकास कर की कुल बकाया राशि 19,51,197- थी। बार-बार नोटिस देने के बावजूद कर जमा नहीं कराने पर निगम ने यह कठोर कदम उठाया।

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि नगरीय विकास कर वसूली में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। बकायेदारों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। निगम ने सभी संपत्ति मालिकों से समय पर कर जमा कराने की अपील की है, अन्यथा कुर्की जैसी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here