कॉल सेन्टर के जरिए ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले छह शातिर ठग गिरफ्तार

0
83
Six smart thugs arrested for online cyber fraud through call center
Six smart thugs arrested for online cyber fraud through call center

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने कॉल सेन्टर जरिए ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले पांच शातिर ठगों को पकड़ा है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से दर्जनों मोबाइल फोन,डाटा रिकॉर्ड,दस एटीएम कार्ड सहित अन्य आपराधिक साक्ष्य जब्त किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित गुगल पर कॉल गर्ल (एस्कॉर्ट सर्विस) के नाम से ऐड डालकर लोगों से ठगी करते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने कॉल सेन्टर जरिए ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले विकास यादव निवासी गोविंदगढ़ जिला जयपुर ग्रामीण,राहुल यादव निवासी चंदवाजी जयपुर ग्रामीण,गिर्राज मीणा निवासी अमरसर जिला जयपुर ग्रामीण,मनोज मीणा निवासी अमरसर जिला जयपुर ग्रामीण सहित एक महिला पिंकी जाट निवासी चंदवाजी जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है और साथ ही इस वारदात में शामिल एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है।

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 13 मोबाइल,10 एटीएम कार्ड और चालीस लाख रुपये की साइबर ठगी के रिकॉर्ड सहित दो डायरी जब्त की है। साइबर ठगों से जब्त मोबाइल नंबरों को समन्वय पोर्टल पर चेक किया गया तो इनके खिलाफ कुल 06 शिकायत साइबर क्राईम पोर्टल ( 1930) पर मुम्बई महाराष्ट्र, गाजीपुर उत्तर प्रदेश, बिलासपुर छत्तीसगढ़, गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट उत्तर प्रदेश, साइबराबाद तेलंगाना में दर्ज होना पायी गई हैं।

पुलिस पूछताछ सामने आया कि आरोपित संगठित गिरोह बनाकर गूगल पर कॉल गर्ल (एस्कॉर्ट सर्विस) का ऐड डालकर स्वयं के द्वारा यूज में लिए जा रहे मोबाइल नंबरों से लड़की उपलब्ध कराने, होटल चार्ज, सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर स्कैनर, फोन पे व बैंक खातों मे पैसा डलवा कर ठगी करते है और फिर ग्राहकों के नंबर ब्लॉक कर देते है। । इस कॉल सेंटर का मालिक विकास यादव है। जो मकान को किराये पर लेकर कॉल सेंटर संचालित करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here