जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाए जा रहे सोने को लूटने की फिराक में बैठे छह संदिग्ध गिरफ्तार

0
190
Six suspects planning to loot gold arrested
Six suspects planning to loot gold arrested

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाए जा रहे सोने की लूटने की फिराक में बैठे छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से दो चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना इलाके में स्थित कोचिंग हब के सामने चाय की थड़ी पर जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाए जा रहे सोने की लूटने फिराक में बैठे संदिग्ध विकास कुमार जाट निवासी फतेहपुर सीकर, नागेश कुमार मीणा निवासी नीम का थाना,गोविंद पारीक निवासी दातारामगढ जिला सीकर,राहुल जाट निवासी लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर,मनोज कुमार उर्फ रोमी मेघवाल निवासी मानसरोवर जयपुर और मनोज कुमार उर्फ राजा निवासी फतेहपुर सीकर को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके पास से दो चौपहिया वाहन जब्त किया गया है। आरोपित विकास कुमार के खिलाफ दस आपराधिक मामले दर्ज है। जो कुछ दिनों पहले ही जेल से छूट कर आया है। इसके आरोपियों ने अपने साथ लाए गए वाहनों की डिजिट पर टेप से चिपका कर छुपा रखा था। ताकि वारदात के बाद वाहनों के सही नम्बर का पता नहीं चल सके। वहीं आरोपी मनोज कुमार फतेहपुर जिला सीकर से अपहरण के मामले में वांछित चल रहा है जिसको पुलिस थाना फतेहपुर जिला सीकर को सुपुर्द कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here