जीप की टक्कर से छह वर्षीय एक मासूम की मौत

0
419

जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में तेज रफ्तार जीप की टक्कर से एक मासूम की मौत हो गई। वह अपनी मां के साथ मार्केट खरीदारी करने बाजार आया था। इस दौरान सड़क पार करते समय जीप ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर जीप ले भागा। गंभीर घायल बच्चे को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जीप और चालक की तलाश में जुटी है।

सडक दुर्घटना थाना ( पश्चिम) एएसआई फूलचन्द ने बताया कि हादसे में मानसर झुंझुनूं निवासी राजकुमार सैन के छह साल के बेटे मोहित की मौत हो गई। राजकुमार अपनी पत्नी और बेटे मोहित के साथ नीदड़ मोड़ हरमाड़ा में किराए से रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। तीन मई को शाम पौने सात बजे मोहित अपनी मां के साथ ढेहर के बालाजी मार्केट में खरीदारी करने आया था। इस दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार जीप ने मोहित को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद चालक मौके से जीप भगा ले गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से मोहित को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ जीप और उसके चालक की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here