अनोखी धाम नींब करौली मंदिर में श्रीराम कथा का छठा दिन

0
287

जयपुर। मानसरोवर के पत्रकार कॉलोनी में स्थित भास्कर एनक्लेव के अनोखी धाम हनुमंत स्वरुप नींब करौली बाबा मंदिर में आयोजित दस दिवसीय श्रीराम कथा में शुक्रवार को छठें दिन कथा वाचक श्याम सुंदर व्यास ने श्रीराम कथा के छठें दिन बाली वध, हनुमान जी का लंका जाना, लंका दहन, विभीषण शरणागति का महत्व के बारे में श्रद्धालुओं को विस्तार से समझाया। श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि कैसे हनुमान जी महाराज भगवान श्रीराम से मिले और किस तरह वो समुद्र पार कर लंका पहुंचे और सोने की लंका को आग के हवाले कर दिया।

जिसके पश्चात उन्होने बाली वध और विभिषण शरणागति के महत्व प्रकाश डाला। श्रीराम कथा को सुनने के लिए मंदिर परिसर में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। इसी दौरान कथा के शुभारंभ से पूर्व भजन मंडली के प्रख्यात भजन कलाकार मुकेश पारीक ने अपनी मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।

लोकायुक्त सचिवालय में लीगल ऑफिसर श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि मंदिर प्रांगण में श्रीराम कथा का शुभारंभ 17 मई से किया गया है। जिसका समापन 25 मई रविवार को किया जाएगा। जिसके पश्चात 27 मई को नींब करौली बाबा यशोगाथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here