सियाराम महाराज के 27 वें पाटोत्सव के अंतर्गत छठी महोत्सव मनाया

0
136
Siyaram Maharaj
Siyaram Maharaj

जयपुर। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के संस्थापक ब्रह्मलीन राधेलाल चौबे की प्रेरणा से श्री खोले के हनुमान जी मंदिर के शिखर पर विराजित सियाराम महाराज के 27 वें पाटोत्सव के अंतर्गत सुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सामने में छठी महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर राम दरबार का मोगरे की कलियों से फूल बंगला झांकी सजाकर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई ।

महोत्सव के अंतर्गत भक्तजनों के बीच फल, वस्त्र व अन्य वस्तुओं का उपहार स्वरूप उछाल कि गई। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि हनुमान जी महाराज और मंदिर प्रांगण के सभी विग्रहों का फूल बंगला झांकी सजाकर मिस्ट व्यंजनों का भोग लगाया । महोत्सव में भक्तों ने भक्ति रस बरसाकर कर अपनी हाजिरी लगाई।

भगवान के पदों का गायन कर ठाकुर जी को रीजाया छठी उत्सव के संयोजक प्रवीण भैया गोपाल लाल सैनी थे । शनिवार 15 जून को अन्नपूर्णा माता का सप्तम् पाटोत्सव मनाया जायेगा। अन्नपूर्णा माता का प्रात: 6 बजे महाअभिषेक, 10 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक श्रृंगार, 11 बजे राजभोग व 11.30 बजे विशेष आरती होगी। इन कार्यक्रमों का आयोजन सरयू शरण शर्मा के संयोजन में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here