जयपुर। भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) के महिंद्रा सेज स्थित नए कैंपस का उद्घाटन गुरुवार को एक भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। अतिथियों की मौजूदगी में रिबन कटिंग के साथ कैंपस की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बीएसडीयू की चेयरपर्सन उर्सुला जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को ऐसा वातावरण देगा, जहां वे अपने कौशल को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित कर सकेंगे।
समारोह की मुख्य अतिथि स्विट्जरलैंड की भारत में राजदूत माया जोऊहारी तीसाफी रहीं। उन्होंने कहा कि जयपुर हेरिटेज और इनोवेशन का उत्कृष्ट संगम है और बीएसडीयू के स्किल-आधारित कोर्सेज छात्रों को व्यापक अवसर प्रदान करेंगे। इस अवसर पर स्विट्जरलैंड से आए अनेक अतिथियों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
विशिष्ट अतिथि आईएएस नवीन महाजन ने कहा कि जोशी परिवार की जड़ों से जुड़ाव और देशप्रेम उनके द्वारा स्किल-आधारित विश्वविद्यालय की स्थापना में दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि कौशल शिक्षा सभी के लिए सुलभ होनी चाहिए और स्वास्थ्य, एआई आदि क्षेत्रों में बीएसडीयू की पहल सराहनीय है।
यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. संजय गोयल ने बताया कि बीएसडीयू वर्ष 2026 से बीबीए, बीटेक, बीसीए, एमसीए जैसे कोर्स भी स्किल डेवलपमेंट के साथ शुरू किए जाएंगे। समारोह में ट्रस्टी अनिल कुमार, ट्रस्टी जयंत जोशी, तथा जोशी परिवार के अनेक सदस्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया।




















