SKIT ने की प्री-एआई इम्पैक्ट समिट की मेजबानी

0
93
SKIT hosted the Pre-AI Impact Summit.
SKIT hosted the Pre-AI Impact Summit.

जयपुर। स्वामी केशवनंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसकेआईटी) ने बुधवार को इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के प्री-समिट कार्यक्रम की मेजबानी की। यह आयोजन “एम्पावरिंग इंडिया’स ह्यूमन कैपिटल फॉर द एआई-ड्रिवन फ्यूचर” विषय पर केंद्रित था। यह आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा एआईसीटीई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

एआईसीटीई के निदेशक डॉ. अमित दत्ता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने बताया कि यह समिट 19 एवं 20 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित होगा एवं इस समिट का केंद्रीय विषय “ह्यूमन कैपिटल” निर्धारित किया है, जो तीन मूलभूत सूत्रों पीपल, प्लैनेट और प्रोग्रेस पर आधारित होगा और मानव विकास, पर्यावरणीय स्थिरता तथा तकनीकी प्रगति के संगम पर वैश्विक विमर्श को आगे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एआईसीटीई के मीडिया एडवाइजर प्रो. पुनीत शर्मा भी उपस्थित रहे।

पैनल में एमिनेंट विशेषज्ञ के रूप में हितेश चौहान (ओरेकल), संदीप जैन (गीक्स फॉर गीक्स), डॉ. किरण त्रिवेदी, (यूनिवर्सिटी ऑफ वोलोंगोंग ) , शुभम गुप्ता (नगैरो), कल्पित सिंह (एआई, सिंगलस्टोर)तथा शिव प्रकाश ओझा (इंफोसिस) शामिल थे। कार्यक्रम में प्रो. अनिल चौधरी ने समिट के उद्देश्यों और विजन की जानकारी दी, जबकि प्रो. नेहा पुरोहित ने पैनलिस्टों के साथ चर्चा का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक जयपाल मील ने आयोजन की सराहना की। कॉलेज के प्रो. मेहुल माहर्षि, डॉ. नीलम चौधरी और डॉ. लवलीन कुमार ने कार्यक्रम की सफलता में महती भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here