एसकेआईटी ने आइडियाथॉन में जीता प्रथम पुरस्कार

0
106
SKIT won first prize in Ideathon
SKIT won first prize in Ideathon

जयपुर। एसकेआईटी के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के विद्यार्थियों ने लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित नेशनल लेवल आइडियाथॉन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन प्रतिभागी टीमों ने अपने-अपने आइडिया प्रस्तुत किए, जिनमें से चयनित टीमों को दूसरे दिन अंतिम प्रस्तुति का अवसर मिला।

इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राजस्थान के युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद मंजू शर्मा एवं गोपाल शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में तेरह राज्यों के तीस से अधिक शहरों एवं देशभर के पचास से अधिक विश्वविद्यालयों से कुल 156 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थीं।

इनमें एसकेआईटी के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर स्टूडेंट्स तन्मय व्यास एवं चारु वैष्णव ने भारतीय रेलवे द्वारा प्रदत्त समस्या का सर्वश्रेष्ठ समाधान प्रस्तुत कर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। आईआईसी के अध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश अरोड़ा (हेड इन्क्यूबेशन सेल) ने छात्रों को बधाई दी एवं मनोबल बढ़ाया।

कॉलेज के निदेशक जयपाल मील ने स्टूडें की इस उपलब्धि की तारीफ करते हुए बताया कि छात्रों ने स्वदेशी एआई-आधारित प्रणाली विकसित की है, जिसमें रीयल-टाइम मैग-टैग्स, एडेप्टिव सेफ स्पीड एवं स्मार्ट शेड्यूलिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ सम्मिलित हैं। यह “मेड इन इंडिया, फॉर इंडिया” समाधान न केवल लागत को कम करेगा, बल्कि रेलवे संचालन की सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाएगा।

साथ ही, यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान सिद्ध होगा। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि की प्रशंसा की एवं टीम को वास्तविक रेलवे ट्रैक डेटा उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की। इसके लिए उन्हें उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से जोड़ा जाएगा, जिससे विद्यार्थी अपनी परियोजना को और अधिक व्यावहारिक रूप से विकसित कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here