जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार को जानकी पैराडाइज में “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” का शानदार आगाज़ हुआ। मां अम्बे की महाआरती और दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुए इस आयोजन में जयकारों की गूंज के बीच भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। तीन दिवसीय इस सांस्कृतिक उत्सव में डांडिया और गरबा प्रेमियों के लिए संगीत, रंग, रोशनी और पारंपरिक परिधानों से सजी एक अद्वितीय रातों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है। हर शाम थिरकते कदमों और उमंगों के साथ डांडिया रास की धुनों पर झूमते प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता है।
कार्यक्रम के संरक्षक एवं पूर्व भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव तथा आयोजक पवन टांक ने बताया कि यह “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास” का 12वां संस्करण है। इस बार आयोजन को और भी भव्य एवं यादगार बनाने के लिए माता रानी का आकर्षक दरबार सजाया गया है। इस तीन दिवसीय उत्सव में डांडिया की खनक, गरबा की रौनक और म्यूजिक की मस्ती के साथ-साथ प्रतिभागियों के लिए कई सरप्राइज एलिमेंट्स भी रखे गए हैं। पूरे इवेंट की कोरियोग्राफी नटराज डांस एकेडमी की प्रतिष्ठित कोरियोग्राफर सुनीता राज वर्मा द्वारा की जा रही है।
इस आयोजन के शुभारंभ अवसर पर स्वामी कमलेश जी महाराज, हाथोज धाम के महंत बालमुकुंडाचार्य, आरएएस पंकज ओझा, समाजसेवी पवन गोयल जैसे विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्यता प्रदान की। इसके अलावा, मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम पेजेंट की मॉडल्स और विनर्स ने भी अपनी विशेष उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
यह आयोजन सिर्फ एक सांस्कृतिक महोत्सव नहीं, बल्कि नारी शक्ति, सम्मान और आध्यात्मिकता को समर्पित एक प्रयास है, जो जयपुरवासियों को गरबा-डांडिया की पारंपरिक खुशबू से जोड़ने का कार्य कर रहा है। आने वाले दो दिनों तक यह रंगारंग कार्यक्रम संगीत, नृत्य और भक्ति के संगम से शहरवासियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा।
कार्यक्रम के सह सहयोगी एसकेजे एलीट ज्वेलर्स, मंदाकिनी साड़ीज, सिटी वाइव्स, बैराला ग्रुप, एसजीएम आउटडोर, डिबॉक ऑर्गेनिक फॉर्म इंडिया, बिस्क्रो बाय रॉयल बैकरी, अनंता स्पा एंड रिजॉर्ट, ईपी हॉस्पिटैलिटी, रेड एफएम, छवि डिजिटल फोटोग्राफी, नटराज डांस अकादमी, श्री सॉफ्ट टेक्नोलॉजी, आरपीएस फिल्म्स और एमके लाइट एंड साउंड हैं।