जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में बुधवार सुबह लो फ्लोर और स्लीपर कोच बस की टक्कर हो गई। हादसे में तीस से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना भांकरोटा थाना इलाके के रामचंद्र पुरा में बगरू टोल के पास हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
घायलों ने पुलिस को बताया कि अचानक से बस रुकने से पीछे से तेज गति से आ रही स्लीपर कोच बस टकरा गई। कई लोगों के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट लगी। जिन्हें ठिकरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
लो फ्लोर बस चालक विनोद ने बताया कि चलती बस का गियर अटक गया था। इसके कारण बस एकदम से मुख्य सड़क पर रुक गई। पीछे से आ रही स्लीपर कोच की बस ने टक्कर मार दी। लो फ्लोर बस में बैठी तीस से ज्यादा सवारियों को चोट आई। सभी को निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।