एसएमएस मेडिकल कॉलेज और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल

0
235

जयपुर। एक बार फिर मेल बम की शुरूआत हो चुकी है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बम स्क्वायड़, डॉग स्क्वायड और अन्य सुरक्षा दलों ने मौके पर पहुंच कर तलाशी ली।

मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर अस्पताल और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। जयपुर में इससे पहले भी स्कूल-कॉलेज और एयरपोर्ट सहित अन्य प्रतिष्ठानों को बम से उड़ाने की धमका भरा मेल मिल चुका है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एतिहात के तौर पर जांच की, लेकिन हर बार धमकी फेक निकली।

पुलिस के अनुसार एसएमएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से पुलिस को सूचना दी कि उन्हें बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी की सूचना पर प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंचकर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। तलाशी में कुछ नहीं मिला।

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौत्तम ने बताया कि दोनों कॉलेज प्रशासन के ऑफिशियल मेल पर 20 फरवरी को धमकी भरा मेल आया था लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसकों नहीं देखा। रविवार को मेल जांचने के दौरान धमकी भरे मेल का पता चला।

इस पर सूचना दी गई। मेडिकल कॉलेज में बम स्क्वायड सहित अन्य सुरक्षा दस्तों ने सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी में कुछ नहीं मिला। मेल में मेडिकल कॉलेज में आत्मघाती हमले की बात लिखी गई है। साइबर सेल से इस मेल सहित अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here