हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की तबीयत बिगड़ी

0
433
SMS Medical College Principal's health deteriorated before the hearing in the High Court
SMS Medical College Principal's health deteriorated before the hearing in the High Court

जयपुर। रेजिडेंट्स डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले बुधवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दीपक माहेश्वरी के सीने में तेज दर्ज होने से तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हे एसएमएस हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। मेडिकल जांच के बाद उन्हें बांगड़ परिसर के कार्डियक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया गया। यहां डॉ दीपक माहेश्वरी की एंजियोप्लास्टी कर एक स्टेंट डाला गया। जानकारी के अनुसार जस्टिस समीर जैन की अदालत ने मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए एडवोकेट अजय शुक्ला को मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के लिए नियुक्त किया था।

साथ ही सुनवाई के दौरान एसएमएस अस्पताल प्रिंसिपल सहित अन्य अधिकारियों को व्यक्तिगत अथवा वीसी के जरिए सुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के पहले कॉलेज के प्रिंसिपल को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद प्रिंसिपल की 2डी इको, ईसीजी जांच के बाद कैथलैब में शिफ्ट किया।

वहीं दूसरी तरफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल वापस ले ली है। इसकी जानकारी जार्ड अध्यक्ष ने हाईकोर्ट में दी। हाईकोर्ट ने रेजिडेंट्स की मांगों को लेकर कमेटी बनाई है। सभी डॉक्टर गुरुवार से काम पर लौट आएंगे।

गौरतलब है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल के मामले में हाईकोर्ट ने स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेकर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) के प्रतिनिधि को तलब किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here