प्लास्टिक के कैरेट की आड़ में गोवंश की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

0
162
Smuggler arrested for smuggling cows under the cover of plastic crates
Smuggler arrested for smuggling cows under the cover of plastic crates

जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक के केरेट की आड में गोवंश की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और उनके पास ने मौके से सात गोवंश सहित तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि कोटखावदा थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक के केरेट की आड में गोवंश की तस्करी करने वाले शोएब निवासी आलोट रतलाम (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया है और उनके पास ने मौके से सात गोवंश सहित तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here