जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक तस्कर तरूण सिंह को पकड़ा है। इस मामले में पूर्व में इसके एक साथी और मुख्य आरोपित विपिन पाराशर उर्फ टाईगर (हिस्ट्रीशीटर) को गिरफ्तार किया जा चुका है और उसके पास से 5.74 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी भी बरामद की जा चुकी है।
जिसने पूछताछ में यह एमडी तरुण सिंह निवासी खातीपुरा रोड जयपुर से लेकर आना बताया था। जिसके बाद से ही आरोपित तरुण सिंह फरार चल रहा था। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।